सपा-बसपा जिलाध्यक्ष और इंजीनियर एक ही होटल से गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, October 15, 2021
0
ललितपुर। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को ललितपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी निखिल पाठक के निर्देशन में एसओजी ने मिर्जापुर जनपद के एक होटल से आरोपित सपा और बसपा जिलाध्यक्ष सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में पिता समेत कुल सात गिरफ्तारियां हो चुकी है। शासन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने जांच की कमान संभाल ली है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बुन्देलखण्ड से लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी जारी है। देर शाम तक और गिरफ्तारियों का दावा किया जा रहा है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में ललितपुर के साथ ही झांसी पुलिस की कई टीमें धरपकड़ के लिए सुरागरसी में लगी हुई थीं। सर्विलांस टीम की मदद से मिली सूचना के आधार पर सपा जिला अध्यक्ष तिलक यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और लघु सिंचाई के इंजीनियर महेंद्र दुबे को मिर्जापुर जनपद स्थित विंध्याचल मंदिर के सामने यात्रिक निवास होटल गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के लिए एसपी ललितपुर ने मिर्जापुर के पुलिस टीम की भी मदद ली। बीती देर रात्रि मिर्जापुर और ललितपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर होटल में छापा मारा। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम शुक्रवार सुबह ललितपुर आ गई है।