पुलिस की कहानी बनी चर्चा का विषय तो फिर घटनास्थल से हिरासत में लिया गया अचेत युवक कौन ? रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस जाने-अनजाने में मिली उपलब्धि को हासिल करने का दावा तो करती है लेकिन कहानी गढ़ने में खुद फंस जाती है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या के मामले में उसके पति के गिरफ्तारी का दावा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि दो अक्टूबर की सुबह जगदीशपुर गांव स्थित घटनास्थल से अचेत हालत में हिरासत में लिए गए युवक को पुलिस ने मंगलवार की सुबह फूलपुर कस्बा स्थित वशिष्ठ आपसे गिरफ्तार किया जाना बता रही है। तो फिर घटना के दिन पुलिस अभिरक्षा में लिया गया युवक कौन था ? गौरतलब है कि फूलपुर कस्बे के मिर्चा मंडी क्षेत्र का रहने वाला राजेश मौर्य पुत्र स्व. रामाधार मौर्य कस्बे से सटे जगदीशपुर गांव में बुढ़िया माई मंदिर के समीप मकान बनवा कर हाल ही में सपरिवार रहने लगा। परिवार की आजीविका चलाने के लिए वह ठेले पर खाद्य सामग्री बेचने का कार्य करता था। बीते शुक्रवार की रात राजेश नशे की हालत में अपने घर पहुंचा। यह देख उसकी पत्नी शशिकला (30) ने विरोध किया और दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बात से आक्रोशित राजेश ने पत्नी के सिर में ईंट से घातक प्रहार कर दिया। जान बचाकर शशिकला घर से बाहर भागी तभी राजेश ने पत्नी के ऊपर हंसीए से कई प्रहार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद बदहवास हुए राजेश ने घर में रखा विषाक्त पदार्थ निगल लिया, जिसके चलते हुए अचेत हो गया। शनिवार की सुबह लोगों ने राजेश के दरवाजे पर उसकी पत्नी का रक्तरंजित शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हत्या की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को उसके घर से अचेत हालत में अपनी अभिरक्षा में ले लिया। उपचार के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में मृतका के पिता नारदमुनि मौर्य निवासी ग्राम सिकरौर और सहबरी थाना सरायमीर द्वारा राजेश के खिलाफ पुत्री की गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में पुलिस का दावा है कि फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह अपनी टीम के साथ फूलपुर कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टाप के समीप दबिश देकर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है। गैर ईरादतन हत्या के मामले में यह गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।