3 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी आजमगढ़। बाइक से घर लौट रहे हैं एक बीडीसी सदस्य के पति पर गुरुवार की रात बाइक सवार तीन लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह से बीडीसी पति ने भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। जहानागंज थाना क्षेत्र के सेनुरी गांव निवासी बलराम यादव की पत्नी संगीता यादव बीडीसी हैं। चुनाव में पैसा को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। बलराम यादव ने आरोप लगाया कि वह गुरुवार की रात आठ बजे बाइक से घर लौट रहा था। मोहसिलपुर चट्टी के पास पहुंचते ही। एक बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर फायर कर दिया । किसी तरह से भाग कर जान बचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी।