रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के कई लोगों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ दर्जन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। बताते हैं कि क्षेत्र के बजहां ग्राम निवासी रामकिशुन राजभर पुत्र पति राम ने स्थानीय थाने में बीते शनिवार को घर से मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस तरह की कई घटनाओं से आजिज पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली। जिसमें क्षेत्र के भोजपुर अमदही ग्राम निवासी अंकुर राम पुत्र रामप्रसाद का नाम प्रकाश में आया। सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के घर से डेढ़ दर्जन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मोबाइल चोरी का जुर्म कबूल किया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है।