सीएम योगी के कार्यक्रम में रिवाल्वर लेकर घुसा युवक, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

Youth India Times
By -
0

बस्ती। बस्ती में आयोजित सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसकी खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी बस्ती ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर के दो और संतकबीरनगर के एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।
19 अक्टूबर को जिले में अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए बस्ती के साथ ही अन्य जनपदों के पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री के आने से करीब आधा घंटा पहले गौर ब्लॉक प्रमुख के पति/ प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल पहुंचे। साथ में उनके छोटे भाई अमरदीप शुक्ला का सगा साला जितेन्द्र पाण्डेय भी उनका लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर प्रेक्षागृह के अंदर पहुंच गया। उसे बाहर निकाला गया।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने लापरवाह एसआई विन्ध्याचल थाना मुंडेरवा, एसआई हरिराय थाना रुधौली, हेड कांस्टेबल शिवधनी थाना कलवारी और रामप्रकाश थाना कलवारी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है। एसपी ने गेट पर तैनात एसआई रमाशंकर मिश्र थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, कांस्टेबल वरुण यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर और कांस्टेबल अवधेश कुमार एलआईयू शाखा जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही के लिए एसपी संतकबीरनगर व एसपी सिद्धार्थनगर को पत्र लिखा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)