आजमगढ़: बैठक में संचारी रोगों की रोकथाम कोविड टीकाकरण की प्रगति एवं अन्य विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
By -Youth India Times
Saturday, October 09, 2021
0
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़/लाटघाट। संचारी रोगों की रोकथाम कोविड टीकाकरण की प्रगति एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु समीक्षा बैठक के क्रम में आज शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने ब्लॉक के समस्त न्याय पंचायतों के सभी संकुल शिक्षकों की एक बैठक बी.आर.सी. सभागारआयोजित की। बैठक में वर्तमान में चल रहे संचारी रोग एंव कोविड टीकाकरण में शिक्षकों की सहभागिता जिसमें उन्हें स्वयं एवं अपने परिवार के सभी 18 वर्ष से ऊपर के सदस्यों को टीकाकरण कराना है एवं साथ ही समाज में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना है, वर्षा जनित संचारी रोग जिसमें जापानी इंसेफेलाइटिस, बुखार, पेचिश आदि तमाम संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों से परिचित कराया गया साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के साथ बैठक आयोजित कर विद्यालय के सुंदरीकरण एवं अवस्थापना सुविधाओं को संतृप्त करने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।शासन के मंशा के अनुरूप समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,शिक्षक ,शिक्षामित्र, अनुदेशक डी.बी.टी.का कार्य जल्द पूर्ण करे जिससे कि बच्चों केअभिभावक के खाते मे पैसा शासन से भेजा जा सके ।जिससे अभिभावक अपने बच्चों का यूनिफॉर्म ,बैग, जूता मोजा खरीद सके । इस अवसर पर ए.आर.पी. अनिल मिश्रा , कमल नयन यादव .कुसुम पाण्डेय, न्याय पंचायत प्रभारी अंशु राय , दिनेश कुमार पाण्डेय, अरविन्द कुमार , तारा प्रसाद, जसवंत कुमार , अवधेश यादव ,राम सिंह, जर्रार हुसैन, राजमणि शर्मा , नेहा सिंह ,मोनिका कुशवाहा, श्रेया श्रीवास्तव, आशीष राय ,संजू यादव आदि संकुल शिक्षक उपस्थित रहे ।