आजमगढ़: सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने थाली बजाकर दिया धरना
By -Youth India Times
Tuesday, October 26, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरकार की उपेक्षात्मक नीतियों का विरोध करते हुए सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के बैनर तले इंजिनियरों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिशासी अधिकारी बाढ़ खंड कार्यालय पर थाली बजाते हुए धरना देकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। धरने पर बैठे अभियंताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार कोरोना काल में थाली व ताली बजवाकर महामारी से निबटने का प्रयास कर रही थी और यह उसी की भाषा समझती है। इसीलिए हम लोग थाली बजा रहे हैं, ताकि सरकार उनकी बात समझ सके। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के से जुड़े जेई व एई के प्रशासनिक स्तर पर किए गए स्थानांतरण के अलावा एसीपी, प्रोन्नति और स्थायीकरण को लेकर ढुलमुल रवैया इंजीनियरों के आक्रोश का प्रमुख कारण है। आंदोलनरत इंजीनियरों का कहना है कि नहरों में सिल्ट की साफ-सफाई, सिंचाई के पानी के संबंध में एई व जेई को एकतरफा जिम्मेदार बना दिया गया है। ऐसे में उनके खिलाफ अनाप-शनाप कार्रवाई की जा रही है। इसके विरोध में प्रदर्शन 22 सितंबर को ही होना था लेकिन तब सरकार ने भरोसा देकर इसको रुकवा दिया था लेकिन सरकार फिर भूल गई। इसलिए उनको जगाने का काम किया जा रहा है। जूनियर इंजीनियरों व असिस्टेंट इंजीनियरों का मानसिक, आर्थिक व प्रशासनिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कई वर्षों से तैनात अवर अभियंताओं का स्थायीकरण अभी नहीं किया गया है। इसीलिए पूरे प्रदेश में सभी बाढ़ खंड कार्यालयों पर धरना दिया जा रहा है। सरकार अगर अभी भी नहीं चेती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।