आजमगढ़: गैंगस्टर कुंटू सिंह की पत्नी व पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Thursday, October 07, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली में गुरुवार को ग्रामप्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर गैंगस्टर कुंटू सिंह की पत्नी एवं देवपुर कमालपुर गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ जानमाल की धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवपुर कमालपुर गांव की महिला प्रधान रमावती देवी के पुत्र हरिवंश कुमार का आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान सभापति सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्रामसभा की जमीन को कुंटू सिंह के नाम आवंटन कर दिया है। प्रधान पुत्र का आरोप है कि गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में पूर्व प्रधान द्वारा अवरोध उत्पन्न करने के साथ ही प्रधान पक्ष को जानमाल की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं पूर्व प्रधान के कहने पर गैंगस्टर कुंटू सिंह की पत्नी भी फोन पर दबाव बना रही हैं। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कुंटू सिंह की पत्नी व पूर्व प्रधान के खिलाफ जान मारने की धमकी एवं दलित उत्पीड़न का मामला पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।