आजमगढ़: ...और अब शारदा चौराहे पर धंसी सड़क, आवागमन बाधित

Youth India Times
By -
0

जलनिकासी बनाए गए नालों पर हुए अतिक्रमण का नतीजा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। इन दिनों पानी से घिरे जिला मुख्यालय पर सड़कों और नालों के ध्वस्त होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सितंबर माह के पहले पखवाड़े में शुरू हुई बारिश के दौरान शहर के हरबंशपुर इलाके में जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आवास जाने वाले मार्ग पर हुए जलजमाव के चलते सड़क धंसने के साथ ही जल निकासी के लिए बनाई गई पुलिया का एक सिरा जमींदोज हो गया। आला अधिकारियों का आवागमन बाधित होने के बाद आनन-फानन मरम्मत कार्य शुरू हुआ और बनकर तैयार भी हो गया। चार दिन पूर्व शहर को हाईवे से जोड़ने वाले करतालपुर बाईपास मार्ग पर राजघाट श्मशान के पास बांध की सुरक्षा के लिए बनाए गए गेट का एक हिस्सा पानी के दबाव के चलते ढह गया। यहां भी जिम्मेदार विभाग ने बालू से भरी बोरियों के माध्यम से अपनी कमी छिपाने का भरपूर प्रयास किया। बहाना भी सटीक रहा की नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते मरम्मत कार्य संभव नहीं है। मंगलवार की सुबह तो शहरवासियों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया। शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल शारदा चौराहा पर जल निकासी के लिए बनी पुलिया पर बनी सड़क अचानक गड्ढे के रूप में तब्दील हो गई। शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर बने गड्ढे की वजह से आवागमन बाधित हो गया। इसकी जानकारी पाकर जिम्मेदार विभाग के लोग मरम्मत कार्य में जुटे और आवागमन रोकने के लिए सड़क पर अवरोध खड़ा किए गए। इसके चलते पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। सड़क धंसने की वजह से सिधारी कस्बा को शहर से जोड़ने वाला मार्ग पूरे दिन बाधित रहा शहर जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तक करना पड़ा। देर शाम तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका था और संबंधित विभाग के लोग आवागमन की बहाली के प्रयास में जुटे हुए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)