आजमगढ़: मोहम्मद काशिफ ने आजमगढ़ का नाम देश में किया रौशन
By -Youth India Times
Monday, October 11, 2021
0
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो की परीक्षा में प्राप्त किया भारत में प्रथम स्थान आजमगढ़। शहर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी तारिक हुसैन के पुत्र मोहम्मद काशिफ ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो की परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके इस सफलता से परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बता दें कि मोहम्मद काशिफ ने 12वीं की शिक्षा शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ज्योति निकेतन से प्राप्त किया। इसके बाद वह जामिया मिलिया इस्लामियां यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद वर्ष 2019 में ही इसरो की परीक्षा दिया। लेकिन लाकडाउन के चलते परीक्षा का परिणाम का अब आया। मोहम्मद काशिफ की सफलता पर ओमेगा एजुकेशन एकेडमी पहाड़पुर में सोमवार को डायरेक्टर अहमद जियाद द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मोहम्मद काशिफ का माला पहनाकर, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा. अब्दुल्लाह ने इसरो पर प्रकाश डालते हुए कामयाबी पर काशिफ का बधाई दी। अध्यक्षता कर रहे डा. जमाल अमजद ने मो. काशिफ को युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बताया। संचालन कर रहे नुरूद्दीन अहमद ने कहाकि काशिफ की सफलता आज के युवाओं के प्रेरणा का स्रोत है। उन्हे इससे सीख लेने की जरूरत है। इसरो की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मो. काशिफ ने कहाकि कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता, लक्ष्य को हासिल करने के लिए ठान लिया जाय तो उसे पूरा जरूर किया सकता है। इस दौरान तारिक ख्वाजा, तारिक हुसैन, अब्दुल राजिक, अहमद मसूद और डा अब्दुल्लाह को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अहमद फराज, मो आकिफ, आमिर हमजा, मास्टर जेयाद, कार्तिक, मो ग्याश, ए ए अब्बासी, तामिलुद्दीन ताबिश, सेराज अहमद, शायम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।