आजमगढ़: कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। दशहरा पर्व पर दुकान सजाने को दो दोस्त मूंगफली खरीदने निकले थे। लौटने के दौरान कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जबरदस्त हादसे के बाद कुछ देर के अंतराल में दोनों की मौत हो गई। हादसे की भनक लगते ही दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमाडी गांव निवासी नंदलाल पुत्र बीरबल जीविकोपार्जन के लिए ठेला लगाते थे। उनकी दुकान हरैया चट्टी पर नियमित लगती थी। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत सूतरही गांव निवासी सुग्रीव फेरी लगाने का काम करते थे। एक ही कारोबार होने के कारण नंदालाल व सुग्रीव में जबरदस्त यारी थी। दोनों ने दशहरा पर्व पर मूंगफली की दुकान लगाने की ठानी तो मंगलवार की सुबह निकल पड़े मूंगफली की खरीदारी करने। वहां से लौटने के दौरान उनकी मोपेड को तेज रफ्तार कार ने टक्कर ने मार दी। हादसा मऊ जिले में सुतरही पास हुआ। सुग्रीव की पहले तो नंदलाल की कुछ देर बाद मौत हो गई। नंदलाल के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जबकि सुग्रीव के तीन पुत्र और चार पुत्रियां हैं। दोनों दोस्तों की रणनीति से उनके स्वजन भी वाकिफ थे। उनकी दशहरा पर्व से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन रफ्तार ने एक झटके में सबकुछ तबाह करके रख दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)