रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के पचरी गांव निवासी 47 वर्षीय महबूब शेख उर्फ खड़भान पुत्र नजीर शेख रविवार को दिन में लगभग 2.30 बजे किसी कार्य से भवनाथपुर बाजार गए थे। वापस घर लौटते समय रास्ते में उन्हें कुछ काटने का एहसास हुआ परंतु घर पहुंच कर उन्होंने किसी से यह बात नहीं बताई। रात को अचानक तबीयत काफी बिगड़ने लगी तो परिजनों को सारी बात बताई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक महबूब की मौत हो गई। मृतक महबूब के पास 5 पुत्रियां और एक पुत्र था, मृतक बहुत ही गरीब था।