रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के मकसूदिया ग्रामसभा के पूरा धन्नी में लाठी के प्रहार से की गई अधेड़ की हत्या के मामले में घटना के दूसरे ही दिन आरोपित किए गए पिता-पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। गौरतलब है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मकसूदिया गांव के पूरा धन्नी में सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 55 वर्षीय हरिशंकर यादव की मौत हो गई। इस घटना में मृतक की पत्नी बिंदु देवी व पुत्र अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के पुत्र आलोक कुमार ने इस मामले में गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित पिता-पुत्र समेत चारों आरोपी क्षेत्र के बिलारमऊ तिराहे पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस दिन के करीब 11 बजे बताए गए स्थान पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सुरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र वासुदेव व उसका पुत्र सूरज विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा पुत्र रामकेवल तथा सुमित विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र सभी पूरा धन्नी गांव के निवासी बताए गए हैं।