इंतजार करते-करते थक गए, अब तो युद्ध ही होना है-शिवपाल
By -
Wednesday, October 06, 2021
0
इटावा। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दिए गए प्रस्ताव और संदेशों पर भतीजे अखिलेश यादव का अब तक कोई जवाब नहीं मिलने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह का धैर्य डगमगाने लगा है। शहर के पचराहा में एक कार्यक्रम में उन्होंने इसे जाहिर भी किया। समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इंतजार करते-करते थक गए, अब तो युद्ध (विधानसभा चुनाव में) ही होना है, इसलिए अब हम निकल पड़े हैं। अपनी स्थिति की तुलना पांडव से करते हुए कहा कि 12 अक्टूबर को श्रीकृष्ण की कर्मभूमि मथुरा से रथ यात्रा लेकर निकलेंगे।
Tags: