गर्भवती होने पर करवाया गर्भपात, हालत बिगड़ी किशोरी ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा, युवक फरार आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीया किशोरी के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया। दो माह पूर्व युवक ने किशोरी का गर्भपात कराया। हालत बिगड़ने पर पीड़िता शनिवार को थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। लोक लाज के डर से वह किसी ने नहीं बताई। उसे गर्भ ठहर गया। दो माह पूर्व युवक ने किशोरी का गर्भपात करा दिया। इसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ गई। जबकि आरोपी पीड़िता को उसकी बहन के घर छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की हालत विगड़ने पर वह शनिवार को थाना में पहुंच कर आरोपी के विरूद्ध तहरीर दी। रौनापार थाना प्रभारी अखिलेश चंद पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिंटू केवट पुत्र दुरई केवट के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही।