आजमगढ़: मालती सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा अपना दल यस का दामन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। सगड़ी विधानसभा के रामनगर कुकरौछी के मालती सिंह समाज सेविका पत्नी राकेश सिंह ने अपने आवास पर सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना दल यस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता समारोह आयोजन की अध्यक्षता मालती सिंह ने किया और संचालन जय मुकुंद सिंह ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस जिलाध्यक्ष श्याम विजय पटेल ने उपस्थित समर्थकों को कहा कि पार्टी गरीब मजदूर किसान नौजवान के हित में काम कर रही हैं ।भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे रही है और हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा उत्तर प्रदेश में चिन्हित सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। हम सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मजबूत रखें और अपनी पार्टी को भारी जीत दिलावें। अपना दल एस पार्टी मजबूत होगी तो हम सबके पकड़ और मजबूत होगी ।आज उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र की सरकार में हमारी सहभागिता है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री भी हैं। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मालती सिंह ने आए हुए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी में मजबूती से काम करेंगी। सैकड़ों समर्थकों के साथ आज उन्होंने अपना दल यस की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर विनोद साहनी, प्रहलाद मालती सिंह, सनातन पटेल, जीत सिंह, जून पटेल, राम सिंह, दया राम, राम पूजन पटेल, हरिश चंद पटेल, केशव पटेल, राजवंत पटेल, संजय पटेल, सुरेंद्र, अनिरुद्ध सिंह, सुनील, बालमुकुंद, शंकर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)