रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मसीरपुर स्थित इलेक्ट्रानिक्स दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए मंगलवार की सुबह चोरी का माल बेचने जा रहे आरोपी को सामान सहित धर दबोचा। बताते हैं कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार स्थित मसीरपुर में लगभग दो माह पूर्व एक मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को जानकारी मिली कि चोरी की घटना में शामिल एक युवक चोरी का माल बेचने के लिए साधन के इंतजार में टीकरगाढ़ हाईवे बाईपास पर खड़ा है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां पिट्ठू बैग लेकर खड़े युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से आठ अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गए युवक ने दुकान में चोरी की वारदात का जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अबू जैद पुत्र मोहम्मद राशिद जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फूलमंडी- चाचकपुर रोड सिपाह क्षेत्र का निवासी बताया गया है।