लुंगी-बनियान में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे चौकी इंचार्ज

Youth India Times
By -
0

वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया लाइन हाजिर

बलिया। बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र कि एक चौकी में लुंगी और बनियान में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनना इंचार्ज को भारी पड़ गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
मामला सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज लालजी पाल से जुड़ा है। कुछ दिन पहले चौकी इंचार्ज लुंगी और बनियान में कुर्सी पर बैठ कर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी एसपी राजकरण नय्यर को हुई तो उन्होंने सोमवार की देर शाम चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। एसएचओ बैरिया योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी लालजी पाल को लाइन हाजिर कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)