सिपाही ने अपने चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। गोरखपुर जेल में तैनात सिपाही (हेड वार्डर) ने मंगलवार की रात परिवारिक विवाद में अपने चाचा को गोली मार दी। घटना के वक्त सिपाही छुट्टी लेकर अपने घर गाजीपुर गया हुआ था। घायल चाचा का वाराणसी में इलाज चल रहा है। गोली उनके पेट में लगी है। उधर, सिपाही फरार बताया जा रहा है।
गाजीपुर ज़िले के मोहम्मदाबाद निवासी अंकित राय ने गोरखपुर जेल में हेड वार्डर के पद पर तैनात है। वे 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक का आकस्मिक अवकाश लेकर अपने घर गया था। इस बीच घर पर ही उसका पारिवारिक विवाद हो गया। जहां उसने मंगलवार को अपने चाचा को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से अंकित के चाचा गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले गए हैं। हालांकि अवकाश खत्म होने के बाद जेल में ड्यूटी जॉइन करना था,लेकिन अवकाश अवधि समाप्त होने पर भी तीन दिनों से अंकित अनुपस्थिति चल रहा है। बुधवार को जेल प्रशासन को घटना की जानकारी हुई। अंकित की पुलिस में भर्ती मृतक आश्रित कोटे में 2012 में हुई थी। 2018 से वह आजमगढ़ जेल से ट्रांसफर होकर गोरखपुर जेल में हेड वार्डर के पद पर तैनात हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)