मुख्य समाधान दिवस पर डीएम व एसपी के नहीं आने से निराश हुए शिकायतकर्ता
By -Youth India Times
Monday, October 04, 2021
0
Report- Ashok jaiswal
बिल्थरारोड। तहसील मुख्यालय पर सोमवार को होने वाले मुख्य समाधान दिवस पर जनपद में चल रहे सपा के धरना-प्रदर्शन के चलते डीएम व एसपी के न पहुंचने पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील पहुंचे लोगों में भारी निराशा रही। उच्चाधिकारियों के तहसील मुख्यालय न पहुंच पाने की स्थिति में डीएफओ श्रद्धा यादव ने ही लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान पुलिस विभाग के 16, राजस्व विभाग के 14 व सप्लाई विभाग से सम्बंधित 10 मामले सहित कुल 60 आवेदन पत्र दिए गए जिसका सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते किसी का भी निस्तारण संभव नहीं हो सका।