महानवमी के अवसर पर दुर्गा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ा
By -Youth India Times
Thursday, October 14, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सजे विभिन्न पंडालों में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने महानवमी के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कोविड-19 की दुश्वारियों से उबरते हुए श्रद्धालु मां का दर्शन कर पूजा पंडालों की तरफ कूंच कर गए। अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपेक्षाकृत कम उपस्थिति से ऐसा प्रतीत हुआ था कि लोग अभी कोरोना वायरस के सदमें से उबर नहीं सके हैं परन्तु महानवमी पर दुर्गा पंडालों में उमड़ी आस्था का सैलाब ने इसे धत्ता बना दिया। जनपद के बिल्थरारोड नपं में सजी दुर्गा प्रतिमाओं को देखने व पूजन अर्चन करने दूर दराज के श्रद्धालुओं का रेला गुरुवार की दोपहर से ही उमड़ पड़ा था। बालसंघ मानस मंदिर, मानस मंदिर, सिंह वाहिनी लोहापट्टी, यूनाइटेड क्लब, अमर ज्योति क्लब, सोनार पट्टी, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, जय बाबा बर्फानी ग्रुप, सिविल लाइन सहित अन्य दुर्गा पंडालों की मनमोहक साज-सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस दौरान सीयर पुलिस चौकी प्रभारी सूरज सिंह मय हमराही पूजा पंडालों में चक्रमण करते नजर आए। उधर महानवमी के अवसर पर जहां नव कन्याओं को भोजन कराया गया वहीं नवरात्रि का हवन-पूजन भी देर रात तक जारी रहा।