पुलिस ने छात्र-छात्राओं और बैंक उपभोक्ताओं को किया जागरूक रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर जनपद की पुलिस ने बुधवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए इससे बचने के लिए उपयुक्त बारीकियों से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए साइबर जागरूकता अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान रानी की सराय क्षेत्र में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए गए। इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया।