देवस्थान को जाने वाले मार्ग पर दबंग द्वारा किया जा रहा कब्जा
By -Youth India Times
Sunday, October 10, 2021
0
समाधान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिये जाने के बाद प्रशासन बना मूकदर्शक ग्रामीणों ने कहा-सुनवाई न हुई तो मुख्यमंत्री के यहां जाकर लगायेंगे न्याय की गुहार
रिपोर्ट-मिन्टू सिंह जौनपुर। दबंगों द्वारा देवस्थान के मार्ग को अवरूद्ध करते हुए पक्का निर्माण करवाया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान रामसमुझ सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर किया है। तहसीलदार मौके का मुआयना कर ग्रामीणों को सान्त्वना देकर चले गये।
समाधान दिवस में दिये गये पत्र में पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया है कि ग्राम हरदासीपुर थाना चंदवक जिला जौनपुर में स्थित प्राचीन मन्दिर जगा ब्रह्म बाबा के स्थान तक पंहुच मार्ग को गांव के दबंग प्रमोद सिंह पुत्र रामदयाल सिंह द्वारा देव स्थान के पंहुच मार्ग के रास्ते में पक्का निर्माण करवा कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई न किये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई न होने की स्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां जाकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही।