विजयदशमी का त्यौहार हमें एकता से जोड़ने का मूल मंत्र सिखाता है- जिला प्रचारक
By -Youth India Times
Friday, October 15, 2021
0
रिपोर्ट अशोक जायसवाल बलिया। संघ स्थापना दिवस एवम् विजयदशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बेल्थरा रोड नगर स्थित परशुराम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रसड़ा जिले के जिला प्रचारक अनुज जी का पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन को सुचारु रूप से चलाने हेतु शास्त्र व शस्त्र दोनों की आवश्यकता होती है। शस्त्र के बिना शास्त्रों की रक्षा नहीं हो सकती। असत्य पर सत्य के विजय के पावन पर्व विजयदशमी पर हम सभी स्वयंसेवक बंधुओं को ये संकल्प लेना चाहिए की आद्य सरसंघचालक डा.हेडगेवार जी के बताए गए आदर्शों पर निस्वार्थ भाव निरंतर चलते हुए माँ भारती की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्पित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रचारक के अलावा जिला कार्यवाह सतीश जी, सहजिलाकार्यवाह वेदप्रकाश जी, जिला संपर्क प्रमुख डा.अमित जी, जिला प्रचार प्रमुख डा.आलोक गिरि, नगर कार्यवाह संजय जी, सह नगर कार्यवाह विनय जी, नगर विस्तारक अरुणेश, दिव्यांश, आदित्य नारायण, शुभम, अशोक उपस्थित रहे।