आजमगढ़: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार किसान को रौंदा, मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाना अंतर्गत माहुल कस्बे के केवट बस्ती के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार अधेड़ किसान को रौंद दिया। निर्जीव हालत में पड़े बाइक सवार को उपचार के लिए फूलपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अंबेडकरनगर जनपद का निवासी बताया गया है।
अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत करीमुल्लाहपुर ग्राम निवासी व पेशे से किसान 56 वर्षीय हरिहर यादव पुत्र दयाराम यादव शुक्रवार को अपनी डिस्कवर बाइक से फूलपुर क्षेत्र के अंबारी बाजार निवासी किसी परिचित से मिलने आए थे। मुलाकात के बाद वापस घर लौटते समय दोपहर करीब 12 बजे वह माहुल कस्बा स्थित केवटाना मोहल्ले के समीप पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में जहां उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ट्रेलर के पहिए के नीचे आ जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए उन्हें फूलपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना माहुल चौकीप्रभारी विजय प्रकाश मौर्य द्वारा परिजनों को दी गई। परिवारजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के दो पुत्र बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)