रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्षेत्र के लीलाई गांव स्थित पुल के समीप राजकुमार यादव पुत्र हरीराम निवासी ग्राम लीलाई को 10 लीटर तथा खंराट मोड़ के पास से बड़गहन ग्राम निवासी संजय मौर्य पुत्र लालजी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।