आजमगढ़: चोरी की वारदात सीसी कैमरे में कैद, आरोपी धराया
By -Youth India Times
Thursday, October 28, 20211 minute read
0
नकदी व जेवर समेत लगभग दो लाख की संपत्ति चोरी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव हुसामपुर ग्राम निवासी एक परिवार के लिए बुधवार की रात भारी पड़ गई। शादी समारोह में शामिल होने गए परिवार का सुनसान मकान देख घर में घुसे चोर ने नकदी व जेवर समेत दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घर में लगे सीसी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर पुलिस ने गांव के प्रधान पुत्र को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव हुसामपुर निवासी हसीबुद्दीन पुत्र शमशेर का परिवार बुधवार की देर शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा कर चला गया। सुनसान घर का लाभ उठाते हुए देर रात घर में घुसा चोर अलमारी व बक्सा तोड़कर उसमें रखी 43000 नकदी, जेवर व अन्य सामान सहित लगभग दो लाख की संपत्ति समेटकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को देर रात घर लौटने पर हुई। परिजनों ने घर में लगे सीसी कैमरे में कैद चोर की करतूत के बारे में फरिहां चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को अवगत कराया। सीसी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह गांव की महिला प्रधान के पुत्र आकाश चौहान को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।