आजमगढ़: गैर ईरादतन हत्या में आरोपित पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह गैर ईरादतन हत्या के मामले में आरोपित पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।

सरायमीर क्षेत्र के नंदावं टिकरिया गांव में बीते गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर विपक्षी पट्टीदारों ने घूर स्थल पर गोबर फेंकने गई 40 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी दयाराम यादव को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। मरणासन्न हालत में रही महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से हमलावरों के विरुद्ध गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया। इस घटना में वांछित आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी। रविवार की सुबह सरायमीर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वांछित आरोपी लालबहादुर यादव पुत्र स्व. गुरुदयाल अपने भाई मिट्ठू यादव व पुत्र सत्येंद्र के साथ क्षेत्र के शेरवां नहर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद आरोपी पिता-पुत्र समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)