आजमगढ़: दुष्कर्म पीड़ित बालिका ने अस्पताल में तोड़ा दम
By -
Sunday, October 10, 2021
0
रौनापार क्षेत्र की घटना
रौनापार क्षेत्र एक गांव बनवासी बस्ती में रहने परिवार के सदस्य गुरुवार की रात घर में अलग-अलग स्थानों पर सोए थे परिवार की 10 वर्षीय बालिका अपनी मां के कमरे में सोई थी जबकि उसकी बड़ी बहन जौनपुर से उसके घर आई मौसेरी बहन के साथ अलग कमरे में सोई थी। आरोप है कि रात में किसी समय गांव का ही रहने वाला 20 वर्षीय युवक मां के बगल में सोई बालिका को मुंह दबाकर उठा ले गया। इसकी भनक परिजनों को नहीं लग सकी। उक्त कामांध युवक बालिका को घर से लगभग 100 मीटर दूर ले गया और उसके साथ जबरन मुंह काला किया। पीड़ित बालिका के अचेत हो जाने पर आरोपी उसे चक मार्ग पर बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार को तड़के गांव के लोगों ने चकमार्ग पर अचेत पड़ी बालिका को देखा। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित बालिका को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भी बालिका की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बेहोशी की हालत में रही बालिका को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन बालिका ने शनिवार की रात ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते हैं कि पीड़ित परिवार द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई थी। पुलिस गांव में पीड़ित परिवार के घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर वापस लौट गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में आरोपी रहे युवक को हिरासत में ले लिया था लेकिन इस मामले को छुपाती रही। इस संबंध में थानाप्रभारी रौनापार का कहना था कि हमें अभी घटना के बाबत कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बालिका की मौत के बाद भी जब घटना के बाबत थाने से पूछा गया तो पुलिस इस मामले से इनकार करती रही।
Tags: