आजमगढ़: चालक को घायल कर बदमाशों ने लूटी बाइक

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में आलियाबाद कटाई गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक को असलहे की मुठिया से घायल कर उसकी बाइक व मोबाइल लूटकर रामनगर मार्ग की ओर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दिलशादपुर ग्राम निवासी रामसरीख गोंड शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने कोटेदार के यहां बाइक से अंगूठा निशान लगाने गया था। वापस घर लौटते समय आलियाबाद कटाई गांव के पास उसके मोबाइल फोन पर काल आई और वह बाइक रोककर बात करने लगा। इसी दौरान रामनगर की ओर से आए बाइक सवार तीन बदमाश रामसरीख के सिर पर असलहे की मुठिया से प्रहार कर उसे घायल कर दिए। इसके बाद बदमाश घायल की बाइक व मोबाइल फोन लूट कर वापस रामनगर की ओर फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला व जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)