अखिलेश और शिवपाल यादव किये गये गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


सपा समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की, पुलिस की गाड़ी में आगजनी

लखनऊ। लखीमपुर खीरी घटना को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात यूपी पुलिस की नींद उड़ा दी। आखिरकार सीतापुर पुलिस ने हरगांव में उन्हें सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिंसाग्रस्त जिले जाने से रोक दिया गया जिसके विरोध में सपा मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सपा के सैकड़ों समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। इस बीच गौतमपल्ली थाने के पास कुछ अराजक तत्वों ने एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। शिवपाल यादव को इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम के पास प्रशासन ने रोका। प्रशासन शिवपाल यादव को कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लेकर गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)