मुकुट पूजन के साथ रामलीला का किया गया श्रीगणेश

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के बिल्थरारोड नपं की हृदय स्थली रामलीला मैदान मे श्रीरामलीला समिति द्वारा रामलीला का शुक्रवार की देर शाम मुकुट पूजन के साथ श्रीगणेश किया गया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक मुकुट पूजन सम्पन्न हुआ। यहां आजादी के पूर्व से संचालित रामलीला अब एक परंपरा का रूप ले चुका है। कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष लीला नहीं हो पाई थी। परन्तु इस मर्तबा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ शुक्रवार को शुरू हुई रामलीला में मुकूट पूजन के पश्चात नारद मोह की लीला का भी मंचन किया गया। मुकुट पूजन में समिति के अध्यक्ष विनय प्रकाश डेविड, लाला केदारनाथ जायसवाल, विपिन बिहारी पांडेय, बलगू प्रसाद गुप्ता, सुभाष चंद्र जायसवाल कृष्ण कुमार मिश्रा, रुद्र प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सीयर पुलिस चौकी प्रभारी सूरज सिंह अपने हमराहियों के साथ वहां मौजूद नजर आए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)