पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला आया सामने, आधा दर्जन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी आजमगढ़। पवई क्षेत्र के साहदुल्लाहपुर गांव के सिवान में धान के खेत में मिले चार वर्षीय बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। इसके मुताबिक सीने पर चढ़कर मासूम की हत्या की गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में गौसपुर गांव निवासी गुलाम गौस का पुत्र चार वर्षीय अकदस अपनी मां के साथ साहदुल्लापुर गांव में अपने ननिहाल में अब्दुलमन्नान के घर रहता था। बुधवार शाम खेलते समय वह अचानक लापता हो गया। इस बीच, शनिवार सुबह धान के खेत में उसका शव मिला। परिजनों ने आशंका जताई थी कि पड़ोसियों ने बच्चे की हत्या की। इस संबंध में पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। रविवार को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सीने पर चढ़कर बच्चे की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। इस सिलसिले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।