आजमगढ़: बसपा ने शंकर यादव को बनाया सगड़ी विधानसभा का प्रभारी प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सगड़ी के प्रांगण में आज बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समसुद्दीन राइन उत्तराखंड यूपी प्रभारी गोरखपुर आजमगढ़ मंडल के कोवार्डनेटर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने महापुरुषों के नाम पार्क व स्मारक बनाने का काम किया जो विरोधियों को अच्छा नहीं लगा। समाजवादी सरकार समाज की नहीं बल्कि वह परिवार की रही है। समाजवादी सरकार झूठ की सरकार रही है। मुसलमानों को आरक्षण नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया जो धोखा दिया। बहुजन समाज पार्टी सरकार किसान मजदूर नौजवान बेरोजगार की है। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर काम करते हैं। यह सर्व समाज की सरकार होती है। भारतीय जनता पार्टी कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है ।किसान हो पत्रकार हो सुरक्षित नही है और महंगाई बेलगाम है। बहुजन समाज पार्टी के सगड़ी विधानसभा का शंकर यादव को प्रभारी प्रत्याशी बनाया गया। इसकी घोषणा किया।
इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर सेक्टर प्रभारी नीलम कुशवाहा अरुण पाठक हरिश चंद गौतम ओमकार शास्त्री सुनील कुमार विनोद चौहान अश्वनी कुमार सिकंदर कुशवाहा अरविंद कुमार विजय कुमार सीपी विमल रमाकांत चौहान अरुण पाठक अवधेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम और संचालन अरविंद कुमार जिला अध्यक्ष रमाकांत चौहान ने किया मुख्य अतिथि को विधानसभा के प्रभारी प्रत्याशी शंकर यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और कांशीराम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में बसपा के सगड़ी प्रभारी प्रत्याशी शंकर यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया कहा कि हम सगड़ी के जनता के साथ हैं पार्टी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)