आजमगढ़: पूर्व सपा विधायक ने शिलापट्ट तोड़ने का लगाया आरोप
By -Youth India Times
Tuesday, October 19, 2021
0
आजमगढ़। फूलपुर ग्रामसभा स्थित अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने सरकार और प्रशासन पर सपा सरकार में किए गए शिलान्यास का पत्थर तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के कार्यों से मन दुखी हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में तमाम विकास कार्य कराए गए। फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रामा सेंटर का शिलान्यास मेरे द्वारा किया गया। इसी प्रकार क्षेत्र के दर्जनों जगह मेरे नाम का शिलापट्ट तोड़ दिया गया।