यूपी में बड़े स्तर पर तबादला
By -
Friday, October 29, 2021
0
लखनऊ। शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 92 अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें 29 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 63 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शामिल हैं। कुछ तबादला आदेश मंगलवार को देर रात और कुछ बुधवार को जारी किए गए। शासन ने एएसपी स्तर के जिन 29 अफसरों का तबादला किया है उनमें लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या समेत आसपास के जिलों के अफसर भी शामिल हैं। एएसपी ग्रामीण अयोध्या शैलेन्द्र कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण जौनपुर, एएसपी विजिलेंस लखनऊ रवि शंकर निम को एएसपी यातायात गोरखपुर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर पूर्णेन्दु सिंह को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, एएसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ शैलेन्द्र लाल को एएसपी आजमगढ़, उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह को एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़, एएसपी ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ केशव चंद्र गोस्वामी को एएसपी श्रावस्ती, डीएसपी/एएसपी बुलंदशहर नम्रिता श्रीवास्तव को एएसपी बलरामपुर, डीएसपी/एएसपी गाजियाबाद अतुल कुमार सोनकर को एएसपी ग्रामीण अयोध्या, एएसपी श्रावस्ती बलरामाचारी दुबे को उप सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर तथा एएसपी बलरामपुर अरविंद मिश्रा को उप सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के पद पर भेजा गया है। डीएसपी (अन्वेषण अधिकारी)/एएसपी लोकायुक्त प्रशासन लखनऊ से डीएसपी एटीएस लखनऊ के पद से स्थानान्तरणाधीन आलोक सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
Tags: