आजमगढ़: रेलवे गेट बंद किए जाने से चार गांवों के लोग प्रभावित
By -Youth India Times
Tuesday, October 05, 2021
0
ग्रामीणों ने मंडल रेल प्रबंधक से लगाई गुहार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मऊ-शाहगंज रेलवे मार्ग दोहरीकरण किए जाने के दौरान फूलपुर तहसील क्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा बंद किए गए गेट के चलते प्रभावित चार गांवों के लोगों ने वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक से अपनी पीड़ा बताते हुए समस्या के निदान की मांग की है। मंडल रेल प्रबंधक को भेजे गए पत्र में ग्रामीणों द्वारा मांग उठाई गई है कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में रेलवे विभाग का गेट संख्या 54-सी का निर्माण किया गया, साथ ही सुरक्षा के लिए गेटमैन की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई थी। इस क्षेत्र के चार गांव जिसमें मनरा, टिकरिया, सिकंदरपुर एवं शाहपुर आदि गांव के लोगों के आवागमन हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क रेल मार्ग से होकर गुजरती थी। कुछ समय पूर्व रेल विभाग द्वारा दोहरीकरण कार्य के दौरान गेट संख्या 54-सी को बंद कर दिया गया। जिसके चलते क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की आबादी पूरी तरह प्रभावित है। रेलवे विभाग द्वारा आवागमन के लिए रेल मार्ग के समानांतर बनाए गए रास्ते की वजह से ग्रामीणों को 6 किलोमीटर घूम कर मुख्य मार्ग पर जाना पड़ रहा है। रेलवे गेट बंद किए जाने से प्रभावित हुई जनता ने क्षेत्र के समाजसेवी संजय जयप्रकाश राय की अगुवाई में वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक को शिकायती पत्र भेजकर समस्या के निदान की मांग किया है। ग्रामीणों ने चेताया है कि हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।