आजमगढ़: सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराई बाइक, चालक की मौत एक जख्मी
By -Youth India Times
Sunday, October 17, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक लालचंद गांव के समीप शनिवार की रात सड़क किनारे लगे बोर्ड में बाइक टकरा जाने से बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बसई खुर्द रामगढ़ निवासी 36 वर्षीय श्रीराम राजभर पुत्र स्व. बालचंद्र परिवार की आजीविका चलाने के लिए हार्वेस्टर मशीन चलाने का कार्य करता था। शनिवार की रात वह गांव के ही 20 वर्षीय प्रिंस कुमार पुत्र स्व. हरीश्चन्द्र प्रसाद के साथ किसी कार्यवश बाइक से जीयनपुर बाजार जा रहा था। रात करीब 10.00 बजे बाइक सवार दोनों युवक बचाओ खुर्द गांव के पास पहुंचे थे तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बोर्ड में टकरा गई हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचाराधीन श्रीराम ने दम तोड़ दिया। घायल प्रिंस का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतक श्रीराम मां-बाप का इकलौता पुत्र बताया गया है। परिवार में बुजुर्ग मां मेवाती देवी,पत्नी रोशीला तथा चार पुत्रों में 12 वर्षीय शिवम, 10 वर्षीय शिवा, 8 वर्षीय शिवांशु एवं 6 वर्षीय प्रियांशु के भरण-पोषण की जिम्मेदारी एकमात्र कमाऊ श्रीराम के सिर पर थी। परिवार के मुखिया की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।