किसान यूनियन के सदस्यों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोकने के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य रेल रोकने सोमवार को बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एलर्ट मोड में उपस्थित उभांव व रेलवे पुलिस ने किसानों की घेरा बंदी कर उनके मंसूबे को फेल कर दिया। ट्रेन न रोकने की स्थिति में किसान यूनियन के सदस्यों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन वहां उपजिलाधिकारी को सौंप वापस लौट गए।
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को घोषणा की थी कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को रेल रोको आंदोलन करेगा।इस घोषणा के मद्देनजर जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सुबह से ही पुलिस एलर्ट मोड में नजर आई। उधर इस घोषणा के तहत भाकियू के जिलाध्यक्ष जानिसार अख्तर की अगुवाई में दो दर्जन किसान आज सुबह बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंच गए। उधर पहले से ही चौकन्नी सिविल व रेलवे पुलिस उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में किसानों को अपने घेरे बंदी में लेकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। इस दौरान किसानों ने भाजपा सरकार के विरुद्ध नारा बुलंद करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन वहां मौजूद उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को सौंपा। इसके पूर्व किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर सुबह से ही उभांव व रेलवे पुलिस बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द चौकन्ना होकर मार्च करती नजर आई। जिसमें उभांव एसएचओ के अलावा सीयर चौकी प्रभारी सूरज सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)