भाजपा के कैबिनेट मंत्री के भाई ने थामा सपा का दामन
By -
Thursday, October 07, 2021
0
शाहजहांपुर। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेेल जारी है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई और पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। किसानों को कुचला जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा इस सरकार में अगर सच बोलोगे, आवाज उठाओगे तो गाड़ी से कुचल दिए जाओगे। मंच पर पहुंचते ही जयेश प्रसाद को अखिलेश यादव ने सपा का झंडा देकर पार्टी में शामिल किया। इससे पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जयेश प्रसाद के आवास पर भी गए।
Tags: