ग्रापए के प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी के निधन से हुई बड़ी क्षति-अरविन्द तिवारी

Youth India Times
By -
0

ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान रहेंगे अविस्मरणीय
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी के असामयिक निधन से मर्माहत पत्रकारों की शोक सभा रसड़ा गांधी पार्क में आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संगठन के पूर्व तहसील अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने कहा कि चौधरी के निधन से संगठन को भारी क्षति हुई है। उन्होंने हमेशा संगठन और पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष किया। उनके इस योगदान को भुलाया नहीं सकता है। वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति के गुण उसके न रहने पर ही दिखाई देती है। स्व० चौधरी ने सादगी के साथ पत्रकारिता के विकास के लिए जो काम किया है वे सदा अमर रहेंगे। ग्रापए के जिला महामंत्री सीताराम शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि चौधरी अपने सरल स्वभाव व संगठन में एकजुटता स्थापित करने के सदा याद किये जाते रहेंगे। इस दौरान शकील अहमद अंसारी, आलोक कुमार पाण्डेय, आरिफ अहमद अंसारी, आचार्य सुरेश तिवारी, अजय कुमार आदि रहे। संचालन ग्रापए के मण्डल कार्य समिति के सदस्य कृष्णा शर्मा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)