आजमगढ़: बारिश के चलते भंवरनाथ-तहबरपुर मार्ग पर सड़क में कटान शुरू

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर से सटे भंवर नाथ से तहबरपुर जाने वाले मार्ग पर पानी भर जाने से सड़क में कटान शुरू हो गई है। इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई लेकिन सड़क पर बह रहे पानी के चलते कोई कुछ भी करने में बेबस नजर आया। पानी के तेज बहाव के कारण आधी सड़क कट चुकी है। इसके एक पखवारा पूर्व इसी मार्ग पर मुजफ्फरपुर गांव के समीप पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कट गई थी। किसी तरह प्रयास कर संबंधित विभाग द्वारा आवागमन बहाल कराया गया। शुक्रवार की रात एक बार फिर पानी के तेज बहाव एवं दबाव के चलते सड़क में कटान शुरू हो गई है। शनिवार की शाम तक कटान रोकने का प्रयास शुरू नहीं हो सका था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)