एनडीपीएस एक्ट के तहत जारी एनबीडब्ल्यू के दो वारंटी उभांव पुलिस के हत्थे चढ़े
By -Youth India Times
Wednesday, October 13, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर करवाई के परिप्रेक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत उभांव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित दो वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वारंटी का चालान कर दिया है। उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश कुमार हमराह हे०का० महेंद्र यादव के साथ दुर्गा पूजा त्यौहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान वे वारंटी की तलाश में शैलेश यादव पुत्र शिव लोचन व बृजेश यादव पुत्र चंद्र प्रकाश यादव निवासी जमुआंव के घर पहुंचे तो उक्त दोनों वारंटी अपने घर पर ही मौजूद मिले। उक्त दोनों के विरुद्ध न्यायालय स्पेशल जज कोटा(एनडीपीएस एक्ट/एएसजे VII बलिया) द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू एसटी -06/2019 अं0सं0 08/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना भीमपुरा व दूसरे वारन्टी बृजेश के विरुद्ध जारी एसटी -205/2017 अं0सं0 2259/16 धारा 41/411/413/414/467/468/471/419/420 भादवि थाना उभांव बलिया के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। पकड़े गए दोनों वारंटियों का एक बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। बलिया के अलावा गाजीपुर जनपद में भी उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं।