आजमगढ़: सर्पदंश से मौतों का सिलसिला शुरू, युवती व बुजुर्ग ने गंवाई जान
By -Youth India Times
Tuesday, October 05, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में बारिश के चलते हुए जलजमाव के कारण सुरक्षित ठिकानों की तलाश में निकले विषैले जंतु अब जानलेवा साबित होने लगे हैं। सर्पदंश के चलते जिले में मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार की रात सर्पदंश से युवती एवं बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई। मेहनगर थाना क्षेत्र के गहुनी गांव में सोमवार की देर रात अपने कमरे में तख्त पर सोई 22 वर्षीय प्रसूनलता पुत्री रामपलट राम को सर्प ने डंस लिया। विष प्रभाव के चलते बेचौनी महसूस होने पर युवती ने यह बात पर परिजनों को बताई। गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव के सहयोग से उसे अचेत अवस्था में खरिहानी बाजार स्थित सर्प विष निवारण केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रसूनलता को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग शव लेकर घर लौट गए। मृतका स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं सात भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। घटना की सूचना मंगलवार की सुबह तहसील प्रशासन को दी गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बैसाडिह गांव में सोमवार की रात घर से शौच के लिए निकले 65 वर्षीय शारदा पुत्र स्व. चंद्रबली को जहरीले सर्प ने डंस लिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग तंत्र-मंत्र से ईलाज के चक्कर में लंबा समय गुजार दिए। स्वास्थ्य लाभ न होने पर उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि उनकी सांस थम गई। आनन- फानन लोग निर्जीव हो चुके बुजुर्ग को चिकित्सक के पास ले गए लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है। मृतक की तीन पुत्रियां और एक पुत्र बताए गए हैं।