दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया पथराव

Youth India Times
By -
0

दरोगा का हाथ टूटा अन्य पुलिसकर्मी घायल
वाराणसी। लूट के मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस पर लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बदमाश के परिवार व साथ के लोगों ने हमला कर दिया। घटना में बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार का दायां हाथ टूट गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। दरोगा दीपक कुमार की तहरीर पर बदमाश विपिन सोनकर और एक अज्ञात पर बलवा, मारपीट, सरकारी काम में बाधा, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भगवानपुर का रहने वाले विपिन सोनकर ने दो दिन पहले सीरगोवर्धनपुर के एक युवक से 40 हजार रुपये छीन लिए थे। विपिन सोनकर के घर पर मौजूद होने की सूचना पर बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार पुलिसकर्मियों के साथ दबिश देने पहुंचे। पुलिस ने विपिन को हिरासत में ले लिया। इससे आक्रोशित परिवार व उसके साथ के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला करके विपिन को छुड़ा लिया। ईंट-पत्थर चलाने के साथ राड से मारपीट शुरू कर दी। अंधेरे में अचानक हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दरोगा दीपक कुमार का हाथ टूट गया। मामले में पुलिस ने कई एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)