आजमगढ़: एक दिन की अफसर बनीं मेधावी बेटियां
By -
Friday, October 22, 2021
0
आजमगढ़ 22 अक्टूबर। महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति फेज-3.0 के अन्तर्गत मेगा इवेन्ट ‘‘नायिका’’ तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विभाग में मेधावी छात्राओं द्वारा एक दिन की सांकेतिक नायिका अधिकारी नियुक्त होकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के पद के दायित्वों का निर्वहन किया गया। जिसके अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में श्रेया शर्मा, बीएड, डीएवी डीग्री कालेज, द्वारा सचिव के पद पर, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तृप्ति यादव, बीए तृतीय, डीएवी डीग्री कालेज, द्वारा सीएमएस के पद पर, ग्राम्य विकास विभाग में सुमन मौर्या, बीए तृतीय, डीएवी डीग्री कालेज, द्वारा उपायुक्त स्वतः रोजगार के पद पर, माध्यमिक शिक्षा विभाग में अनामिका राय, बीएड, अग्रसेन महिला विद्यालय, द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर, बेसिक शिक्षा विभाग में मीनू यादव, बीएड अग्रसेन महिला महाविद्यालय, द्वारा जिला बेसिक अधिकारी के पद पर, महिला एवं बाल विकास विभाग में रागिनी राव, कक्षा 12 अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर, युवा कल्याण विभाग में अनुवेशिका गुप्ता कक्षा 12 राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी के पद पर, पंचायती राज विभाग में नन्दिनी सोनी कक्षा 12 राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तथा नगर विकास विभाग में खुशी गोंड़ कक्षा 12, अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़, द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ के पद पर सांकेतिक नायिका अधिकारी के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया।
Tags: