पति ने नहीं दिलाया मोबाइल तो पत्नी ने नदी में लगाई छलांग

Youth India Times
By -
0

वाराणसी। वाराणसी में शुक्रवार को एक अजीब मामला सामने आया है। पति ने अपने पत्नी को मोबाइल नहीं दिलाया तो नाराज पत्नी ने दोपहर बाद राजघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद मल्लाहों ने महिला को बाहर निकाला। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
पड़ाव के सूजाबाद की रहने वाली विवाहिता के पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी स्मार्ट मोबाइल लेने के लिए अक्सर दबाव बनाती है। छोटी-छोटी बातों पर अक्सर गुस्सा होती रहती है। मजदूरी का काम करने के कारण मोबाइल दिला पाने में असमर्थ हुआ तो गुस्से में आकर घर से पत्नी निकल गई। सुबह भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)