खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की छापेमारी

Youth India Times
By -
0

पैक देशी घी, मिर्च की चटनी (चिल्ली सॉस), सरसो तेल व सोयाबरी का नमूना जांच के लिए लिया गया
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के बिल्थरारोड नगर पंचायत में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी जारी है। शुक्रवार को भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नगर के व्यापारी नेता बैद्यनाथ साहू के प्रतिष्ठान को ही निशाना बनाया गया तथा वहाँ से पैक देशी घी, मिर्च की चटनी (चिल्ली सॉस), सरसो तेल व सोयाबरी का नमूना जांच के लिए लिया गया।
दीपावली के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी शुरू हो गई है। जनपद के बिल्थरारोड नपं में शुक्रवार को दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मंडल बी के पांडेय की अगुवाई में जारी रही। शुक्रवार को छापेमारी टीम द्वारा व्यापारी नेता बैद्यनाथ साहू के प्रतिष्ठान अजय कुमार विजय कुमार पर पहुंच कर नमस्ते इंडिया देशी घी, चील्ली सॉस, सोयाबड़ी व सरसो के तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। छापेमारी टीम के बिल्थरारोड में पहुंचने की खबर से मिठाई व किराना के बड़े व्यवसायी हलकान रहे। छापेमारी टीम में सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मंडल के अलावा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मु0 शाकीब, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, प्रेम यादव व चन्द्र प्रकाश शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)