आजमगढ़: राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दुर्गेश यादव ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

Youth India Times
By -
0


बालिका सारिका व सोनम ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

आजमगढ़। प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया था। जिसमे आज़मगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग के रहने वाले बालक बालिकाओं ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्राउन्स मेडल पदक जीत कर क्षेत्र के गौरव और मान को बढ़ाया है। लालसा कृषक इण्टर कालेज नीबी मोहब्बतपुर में कुश्ती कला के छात्र छात्रा मेडल व प्रमाण पत्र जीतकर मंगलवार को वापस लौटे हैं तो उनका विद्यालय परिवार ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग निवासी दुर्गेश यादव पुत्र राजेश यादव ने 15 वर्ष आयु सम्बर्ग में पहले दिन गोरखपुर जनपद के पहलवान को पछाड़कर अपना अगले दिन की प्रतियोगिता हेतु स्थान सुरक्षित करा लिया। दूसरे दिन आज़मगढ़ बनाम गाजीपुर के बीच कुश्ती हुई । जिसमें आज़मगढ़ पुनः जीतकर तीसरे और अंतिम दिन में होने वाली फाइनल कुश्ती में प्रवेश पा लिया। तीसरे और अंतिम दिन आज़मगढ़ और मेरठ के बीच शानदार कांटे की कुश्ती कला में भी 9 और 11 के स्कोर से प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। शानदार जीत पर जनपद के होनहार पहलवान दुर्गेश यादव को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही विवेक यादव ने उक्त प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र हाशिल करने में सफल रहा। इस प्रकार 15 वर्ष की बालिका आयु सम्बर्ग में सारिका यादव ने कुश्ती प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाकर सिल्वर मेडल तथा सोनम यादव ने प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। इन्होंने ने ब्राउन्स मेडल पाकर ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार लालसा कृषक इण्टर कालेज के होनहार छात्र छात्राओं ने प्रदेश में कुश्ती कला में अपना शानदार प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश में जनपद आज़मगढ़ का नाम रोशन किया है। बतादें कि मुजफ्फरनगर प्रदेश स्तरीय कुश्ती कला प्रतियोगिता से मेडल व प्रमाण पत्र लेकर मंगलवार को अपने गांव नीबी बुजुर्ग वापस लौट आये। वापस लौटने के बाद छात्र छात्राओं का लालसा कृषक इण्टर कालेज में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। टीम मैनेजर रामबृक्ष यादव कोच अरबिंद यादव ने कुश्ती कला का कौशल सिखाया। कुश्ती संघ के जिला महामंत्री अवधेश यादव, पूर्व वायु सेनाधिकारी रामधारी यादव, सपा नेता श्यामदेव चौहान, ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव, कोच सुरेश यादव, कोच उपेंद्र चौहान व पहलवान संध्या पाल, प्रिया चौहान, नेहा यादव, शकुन्तला गोंड़, विभा मौर्य, अश्वनी सिंह, निखिल, नीरज, धीरज, अभिषेक सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)