शर्मनाक: शराब की पार्टी में पति ने दोस्तों को सौंप दी पत्नी और फिर...
By -
Sunday, October 10, 2021
0
कन्नौज। यूपी के कन्नौज से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यह मामला जिसने भी सुना मानो उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई हो। यहां एक शराब पति ने घर में शराब की पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उसके दोस्त भी शामिल थे। सभी नशे में धुत थे। पति ने पत्नी को बुलाया और अपने दोस्तों को सौंप दिया। नशे में धुत दोस्तों ने भी दोस्त की पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। महिला ने किसी तरह अपने आप को बचाया और फिर अपने भाइयों को फोन करके बुला लिया। महिला के परिजन जब बेटी के घर पहुंचे तो उनसे भी पति ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल परिजन अपनी बेटी को किसी तरह घर ले आए और दामाद समेत उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने महिला के पति और उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags: